कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को राजनीति और कालाधन के बीच की सबसे बड़ी कड़ी करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी कि यदि उनमें सचमुच ‘दम’ हैं तो वह कानून के इस भगोड़े को भारत लाएं और देश के कानून के मुताबिक उसे सजा दिलाएं। राहुल गांधी ने संसद परिसर में कहा पहले मुझे भी लगता था कि इस आदमी में दम है लेकिन अब उनके प्रति मेरा विश्वास बदल गया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि न खाऊंगा न खाने दूंगा’ का नारा देने वाले मोदी भ्रष्टाचार की लड़ाई से भाग रहे हैं।